Murder Case: धारदार हथियार से लड़की का गला रेतकर की हत्या, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनपद बांदा से सनसनीखेज का मामला सामने आया है। आपको बता दें, धारदार हथियार से लड़की का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) जांच में जुटी है। ये पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली (Hardoli) गांव का है।
जहां एक 20 वर्षीय लड़की भोला देवी (Bhola Devi) पुत्री मुन्ना प्रसाद कुरील ((Munna Prasad Kuril) की गला रेत कर अज्ञात लोगो ने हत्या कर दी है। परिजनों ने बताया कि लड़की रात को कमरे में सोई थी। खेत की तरफ का दरवाजा खुला था जहां से अज्ञात व्यक्ति कमरे में आया और धारदार हथियार से लड़की की हत्या करके वहां से फरार हो गया।
सुबह जब परिजनों ने शव को देखा तो उन्होंने पुलिस की इसकी सुचना दी। इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिये जिला मुख्यालय (District Headquarters) भेज दिया है।